पर्यावरण कार्यकर्ता हुए ट्वीट से नाराज, अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा के बाहर किया प्रदर्शन।

Update: 2019-09-20 12:57 GMT


अराधना मौर्या

अमिताभ बच्‍चन ने हाल ही में मेट्रो रेल के समर्थन में ट्वीट किया था, जिसके बाद से सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग उनका विरोध कर रहे हैं। अमिताभ बच्‍चन के घर प्रतीक्षा के बाहर पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है। दरअसल, बता दें कि मुंबई में मेट्रो रेल के नए प्रोजेक्‍ट के चलते बड़ी संख्‍या में पेड़ों को काटा जाना है।
प्रदर्शन को लीड करने वाले निकोलस अल्‍मेदा ने कहा कि वह लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने और अमिताभ बच्‍चन को ऑक्‍सीजन सिलेंडर और पौधे देने आए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्‍चन के बंगले प्रतीक्षा पर गुरुवार को पहुंचे विद्यार्थी भारती सामाजिक संगठन और वॉचडॉग फाउंडेशन के सदस्‍यों ने प्रदर्शन किया।

Similar News