भारत सरकार 36 और राफेल विमान खरीदेगी

Update: 2019-09-23 16:34 GMT

अरुण कुमार

हाल में रक्षा मंत्रालय की डिफेंस रिसर्च विंग की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार पिछले राफेल विमान को लेकर उपजे विवादो को दरकिनार करते हुए 2020 की शुरुवात में 36 नए राफेल विमानों का आर्डर देगी | हाल ही में फ्रैंच कंपनी ने भारतीय सेना को पहला राफेल विमान सौपा यह विमान अत्याधुनिक तकनीकी से सुसज्ज्ति है जो भारतीय वायु सेना की ताकत को और बढायेगा , भारतीय वायु सेना के पास उपलब्ध विमानों को देखे तो अभी जितने विमान है ,सब काफी पुराने हो चुके है,इनमें मिग श्रेणी के विमान आये दिन दुर्घटना के शिकार हो जाते है जिसके कारण अनेक पायलटो की जान चली गयी | भारतीय वायु सेना लम्बे समय से आधुनिक विमानों की माँग कर रही थी ,ऐसे में राफेल विमानों के वायु सेना में शामिल होने से देश की सुरक्षा के साथ देश के पायलटो को भी सुरक्षा मिलेगी |

Similar News