आरबीआई ने पीएमसीबैंक से निकासी की सीमा 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी...

Update: 2019-11-06 17:19 GMT

Aarti: वित्तीय अनियमितता के तहत आरबीआई ने कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे जिसके अंतर्गत खाताधारक सिर्फ ₹1000 अपने अकाउंट से निकाल सकते थे| इस कारण आरबीआई को कड़ी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था, लेकिन बाद में आरबीआई ने समय-समय पर निकासी की सीमा को बढ़ाया जा रहा था |

पिछले महीने निकासी की अधिकतम सीमा ₹ 40000 कर दी गई थी. अब यह सीमा बढ़ाकर ₹50000 कर दी गई है | यह पीएमसी बैंकों के खाताधारकों के लिए राहत की खबर साबित होगी| यह चौथी बार है जब केंद्रीय बैंक में खाता धारकों के हितों का ख्याल रखते हुए निकासी की सीमा में बढ़ोतरी की है|

आरबीआई ने इस फैसले के बाद 78% से अधिक खाताधारक अपनी पूरी जमा पूंजी निकालने में सक्षम हो सकेंगे यह राशि पीएमसी बैंक के एटीएम से भी निकाली जा सकती है| आरबीआई ने यह भी बताया है कि वह लगातार पीएमसी के कामकाज पर नजर बनाए हुए हैं|

पीएमसी उन 10 शहरी सहकारी बैंकों में शामिल है जिन की वित्तीय स्थिति सुरक्षित स्तर से नीचे चली गई थी आरबीआई ने इन बैंकों को 23 सितंबर से सीधे अपने शासन में ले लिया था ।

Similar News