सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 7.5 लाख रूपये ठगे

Update: 2019-10-09 04:28 GMT

ज्योति जायसवाल

लखनऊ सोमवार को गोमतीनगर पुलिस ने सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्ति अमन चौहान उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया।ठग ने बेरोजगार से नौकरी दिलाने के नाम पर 7.5 लाख रूपये वसूले थे।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार दुबे के मुताबिक, विशाल खंड में किराए पर रहने वाली नीलम संस्कृत विद्यापीठ संस्थान से पीएचडी करती है।उनकी दोस्त मंजूलता चौहान हैं।कुछ दिन पहले मंजूलता ने नीलम मुलाकात अपने होने वाले पति अमन चौहान सें कराई। मंजूलता के घर में उसका भाई बृजेश चौहान व अमन का भाई संजीव चौहान रहता । सभी लोग मिलकर नीलम के पति को सचिवालय में नौकरी दिलवाने की बात कही।नीलम ने मंजूलता के कहने पर 11.50 लाख रूपये दे दिए। इसमें से अधिकांश रकम पंकज, सतीश कुमार, अशोक कुमार, संजीव चौहान, रामनरेश के खाते में जमा कराई। नौकरी नहीं मिलने पर रूपये वापस मांगे तो आरोपियों ने धमकी देने शुरू कर दिए

Similar News