भारतीय सिनेमा , समाज और स्त्री अपराध बोध (ओटीटी के दौर का सिनेमा )

Update: 2024-06-21 08:29 GMT

बचपन एक्सप्रेस , मीडिया न्यूज़ पोर्टल  एवं बचपन क्रिएशन्स , मीडिया प्रोडक्शन हाउस के द्वारा फिल्म माध्यम की समझ के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है | इसी क्रम में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है |इस संगोष्ठी में पढ़े जाने वाले शोध पत्रों को एक पुस्तक के रूप में निकाला जायेगा | फिल्म माध्यम पर लगातार हर महीने सेमीनार का आयोजन किया जाएगा और फिल्म के विभिन्न आयामों पर हिंदी और अंग्रेजी में किताब निकाल कर विसुअल माध्यम की गहरी समझ विकसित की जायगी |  

अगर आप फिल्मों पर काम करते है तो ऑनलाइन और ऑफ लाइन मोड में होने वाले इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग ले |



 


Tags:    

Similar News