महाराष्ट्र के रण में शिवसेना ने बजाई नई बिगुल

Update: 2019-11-26 11:25 GMT

महाराष्ट्र की राजनीति में कोई किसी से कम नहीं का सूत्रपात हो चुका है और शिवसेना ने अपने साथियों समय 162 विधायकों के उसके साथ होने का दावा किया है।सारे विधायकों की परेड कराई गई जिसमें उद्धव ठाकरे शरद पवार और सोनिया गांधी के नाम की कसम भी लोगों को खाने पड़े और यह भी कहना पड़ा कि वह किसी तरह के बहकावे में नहीं आएंगे।

यह पहली बार हो रहा है की मीडिया विधायकों की गिनती कर रही है और राजनेता खुशी खुशी मीडिया के सामने अपने विधायकों की परेड करा रहे हैं।भारतीय राजनीतिक में जो गिरावट दर्ज की गई है वह चिंताजनक है भारतीय जनता पार्टी को भी समझना होगा कि वह एक राष्ट्रीय पार्टी है और अगर उसके पास बहुमत नहीं है तो सरकार बनाने का दावा जो उसने खेला है उसको भविष्य में काफी महंगा पड़ सकता है।

सूत्रों की माने तो भारतीय जनता पार्टी के अंदर से ही कुछ लोग अब यह कहने लगे हैं कि भारतीय जनता पार्टी का चाल चेहरा चरित्र अब बदलने लगा है।कभी पार्टी विद डिफरेंस का नारा देने वाले लोग आज सत्ता के लिए उसी तरह के प्रयोग कर रहे हैं जिसको गाली देकर सत्ता हासिल किया है।

Similar News