प्रियंका पांडेय संवाददाता बचपन एक्सप्रेस
डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस प्रत्येक वर्ष हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति दूसरे राष्ट्रपति महान दार्शनिक बेहतर शिक्षक और राजनेता थे ।विभिन्न शिक्षण संस्थानों में इस दिन कार्यक्रम का आयोजन होता है। यह खास दिन राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान के लिए उनके सम्मान में मनाया जाता है। हमारे देश में सन 1962 से 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । इसी दिन राधाकृष्णन ने भारत के राष्ट्रपति का पदभार संभाला था ।हर व्यक्ति अपने अपने तरीके से अपने शिक्षकों का आभार जताते है। विद्यार्थी और शिक्षक की जिंदगी का यह दिन बहुत ही विशेष होता है।