कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद का एक स्थानीय आतंकवादी और लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। अब तक कुल 7 आतंकवादी मारे गए- इनमें से 3 पाकिस्तानी और 4 स्थानीय आतंकवादी थे |
कश्मीर के कुपवाड़ा में रविवार को सुरक्षा कर्मियों और आतंवादियो के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पाकिस्तान के दो लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी उसी दिन मारे गए। एक और पाकिस्तानी आतंकवादी को आज तड़के मार गिराया गया; शोपियां के एक स्थानीय आतंकवादी, शौकत को उसके साथ मार गिराया गया |
In Pulwama, a local terrorist of LeT was gunned down. In Kulgam, a local terrorist of Jaish-e-Mohammed and one LeT terrorist were killed. A total of 7 terorrists killed so far - 3 of them were Pakistanis and 4 were local terrorists: IGP Kashmir Vijay Kumar pic.twitter.com/LTYNA2T7dU
— ANI (@ANI) June 20, 2022