यूपी के हमीरपुर की एक शादी में लड़की के पिता ने कार या बाइक न देकर दहेज बुल्डोज़र दिया है। यह खबर और यह शादी सोशल मीडिया पर बहुत वाइरल हो रही है, बात कुछ ऐसी है की दूल्हे का नाम था योगेंद्र प्रजापति उर्फ 'योगी' इसी वजह से इसकी इतनी चर्चा हो रही है।
अब बुल्डोज़र का क्रैज़ काफी बढ़ गया है, यूपी विधान सभा चुनाव के दौरान बुल्डोज़र की खूब चर्चा हुई थी। हमीरपुर जिले के विकास खंड सुमेरपुर के देवगाव की है जहां के रिटायर्ड फौजी परशुराम ने 15 दिसम्बर को अपनी बेटी नेहा की शादी सौंखर के योगेंद्र उर्फ योगी से करवाई।
परशुराम जी का कहना है की उनकी बेटी नेहा यूपीएससी की तैयारी कर रही है यदि नौकरी नहीं मिलती है, तो बुल्डोज़र से काम मिल सकेगा। योगेंद्र नेवी में जॉब करते हैं। 16 दिसम्बर को बुल्डोज़र के साथ दूल्हा दुल्हन को विदा किया गया।
शादी में बुल्डोज़र देने का यह पहला मामला है, यह शादी सिर्फ अपने इलाके में नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब वाइरल हुई।
(कृष्णा सिंह )