काशी बन गया तंबुओं का शहर......टेंट सिटी काशी में स्वागत है

Update: 2023-01-11 16:21 GMT


वाराणसी को टूरिज्म हब बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम।गंगा के प्रमुख घाटों के पार रेत पर टेंट सिटी।

टेंट सिटी का सबसे मंहगा कमरा गंगा दर्शन विला है। इसमें एक रात ठहरने के लिए 30 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। सबसे सस्ता कमरा एक व्यक्ति के लिए आठ हजार और एक ही कमरे में दो व्यक्ति के ठहरने के लिए 10 हजार रुपये का होगा। पांच सितारा होटल जैसी सुविधाओं के साथ चार तरह के कमरे तैयार किए जा रहे हैं।

बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस में गंगा पार रेत पर टेंट सिटी का काम तेजी से जारी है। नए साल यानी जनवरी महीने के पहले सप्ताह में पर्यटक ऐतिहासिक घाटों के सामने 'टेंट सिटी' में लग्जरी सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।अस्सी से दशाश्वमेध घाट के सामने उस पार बसाई जा रही टेंट सिटी के लिए 100 एकड़ जमीन पर सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

बता दें कि वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) सहित 13 विभाग इसे मूर्त रूप देने में जुटे हुए हैं। 'टेंट सिटी' को बसाने का काम दो फर्मों को दिया गया है,जो कुल 600 टेंट्स का निर्माण करेंगी।

इस टेंट सिटी में रिवर कॉटेज के साथ रेस्तरां, बैंक्वेट हॉल, योग सेंटर, आर्ट गैलरी, क्राफ्ट बाजार सहित कई अन्य सुविधाएं होंगी। इसके अलावा यहां पर्यटक वॉटर स्पोर्ट्स, कैमल और हॉर्स राइडिंग का मजा भी ले सकेंगे। इस टेंट सिटी में कई तरह के टेंट लगाए जाएंगे और सुविधाओं के हिसाब के किराया होगा।

बताया जा रहा है कि, 8 हजार से लेकर 30हजार तक का किराया इसे तैयार करने वाली फर्में पर्यटकों से वसूलेंगी।वाराणसी में ऑफ सीजन में भी पर्यटकों की अच्छी संख्या इस बार देखने को मिली। माना जाता है कि, जनवरी के महीने में पर्यटन और ज्यादा बढ़ जाते हैं लिहाजा नये साल में इस टेंट सिटी के तैयार होने के बाद लोग यहां आसानी से रूम की बुकिंग करा सकेंगे।

कुलदीप 

Similar News