दिल्ली के तिमारपुर में बाइक के बिजली के खंभे से टकराने से व्यक्ति की मौत
उत्तरी दिल्ली में एक मोटरसाइकिल के बिजली के खंभे से टकरा जाने से 29 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई ।घटना रवि वार दोपहर तिमारपुर क्षेत्र के लखनऊ रोड पर हुई। दिल्ली
पुलिस के मुताबिक , मृतक की पहचान हरियाणा के रोहतक निवासी सिद्धार्थ कलानिया के रूप में हुई है |
पुलिस ने बताया कि मृतक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था और उसके पिता आयकर विभाग में काम करते हैं. तिमारपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है । पुलिस ने बताया कि अभी तक इस घटना का कोई चश्मदीद गवा ह नहीं है। प्रथम दृष्टया मृतक जि स मो टरसाइकि ल पर सवा र था , लखनऊ रो ड पर बिजली के खंभे से टकरा गई। आगे की जांच चल रही है