बिहार के बेगूसराय में 13 करोड़ रुपये की लागत से बना पुल गिरा, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
बेगूसराय से एक और बड़ी घटना सामने आई है। गंडक नदी पर 13 करोड़ रुपये की लागत से बना पुलिस उद्घाटन से पहले ही गिर गया है। इस हादसे में जनहानि की अभी तक कोई खबर नहीं है।
इस पुल का निर्माण मुख्यमंत्री नाबार्ड योजना के तहत किया गया था। हालांकि पुल तक पहुंचने के लिए मार्ग नहीं होने के कारण इसका उद्घाटन नहीं हो सका था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेगूसराय में गंडक नदी पर 206 मीटर लंबा पुल बनाया गया था। पुल 13 करोड़ रुपये की लागत से बन कर तैयार हुआ है।
रविवार सुबह पुल का अगला हिस्सा टूट कर नदी में जा गिरा। कुछ दिन पहले पुल के इस हिस्से में दरार देखी गई थी। 15 दिसंबर को पुल में दरार को लेकर अधिकारियों को पत्र लिखा गया। अधिकारी यहां जांच के लिए पहुंचते उससे पहले आज यानी रविवार सुबह पुल का अगला हिस्सा ढह गया।