दिल्ली के एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग ...हादसे में 2 लोगों की मौत

Update: 2022-11-01 06:08 GMT

दिल्ली के नरेला में मंगलवार की सुबह एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग झुलस गए हैं. हादसे की सूचना के बाद मौके पर आनन-फानन में 11 फायर ब्रिगेड भेजी गई हैं. फैक्ट्री की पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगी है | आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.

जबकि कुछ लोगों के फैक्ट्री के अंदर फंसे होने की जानकारी भी सामने आ रही है. वहीं फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने के प्रयास में लगी हुई है | फिलहाल आग लगने की कारणों का पता नहीं चल सका है |

पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आसपास एकत्र लोगो को घटनास्थल से दूर जाने के लिए कहा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल से 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. सभी को अस्पताल भेजा गया है | 

नरेला में मौके पर करीब 8 फायर ब्रिगेड मौजूद हैं. दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रह हैं. इसके साथ ही फैक्ट्री में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि नरेला में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है|  

https://jantaserishta.com/national/fire-in-delhis-narela-industrial-area-2-dead-1710084

Similar News