योगी सरकार ने सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया के साथ 24,560 करोड़ रुपये का करार किया

Update: 2023-01-15 16:31 GMT

उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में 24,560 करोड़ रुपये के निवेश के लिए सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया की छह कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाली कंपनियां डेटा सेंटर, लॉजिस्टिक सर्विस, स्मार्ट डिवाइस और आईओटी उत्पादों के लिए ईएमएस, एग्रो-प्रोसेसिंग क्लस्टर, डेटा सेंटर और लॉजिस्टिक पार्क और फूड प्रोसेसिंग में निवेश करेंगी। इससे प्रदेश में 19500 रोजगार के नए  अवसर आएंगे ।

फरवरी में ग्लोबल इन्वेटर्स समिट (जीआईएस-23) का आयोजन किया जा रहा है। इसी के दृष्टिगत पिछले माह जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के नेतृत्व में टीम योगी सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। 


Similar News