मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अनोखी शादी, 75 का दूल्हा और 65 की दुल्हन….
मध्य प्रदेश के सतना जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना में एक अनोखी शादी भी हुई. 65 साल की महिला और 75 साल के बुजुर्ग की अनोखी शादी चर्चा में आ गई है. वृद्धा मोहनिया बाई अविवाहित थीं. दोनों बीते 10 साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे.
वृद्धा मोहनिया बाई और बुजुर्ग भगवानदीन सिंह
मध्य प्रदेश के सतना जिले के हर ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. मगर यह अनोखा और चर्चित मामला रामनगर जनपद का है. 65 वर्ष की मोहनिया बाई ने 75 साल के बुजुर्ग भगवानदीन सिंह गोंड ने शादी रचाई. दोनों बुजुर्ग बीते करीब 10 सालों से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे.
दरअसल वहीं भगवानदीन सिंह गोंड की पत्नी 10 बरस पहले चल बसी थी. मोहनिया बाई ने जहां शादी नहीं की थी. तब से दोनों साथ रह रहे थे. पहली पत्नी से उन्हें कोई औलाद भी नहीं है. भगवानदीन एक पैर से जन्मजात दिव्यांग हैं. कि उम्र के इस नाजुक पड़ाव पर दोनों एक-दूसरे की बुढ़ापे की लाठी बनेंगे. इस अनोखे ब्याह के साक्षी मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल स्वयं बने है. इसको लेकर कहा कि अब यह पूरे दुनिया में उदाहरण है. हम लोग अखबारों में समाचार के माध्यम से पढ़ते हैं
[मनीष सिंह]