छपरा में जहरीली शराब पीने से 2 दिन के भीतर 43 लोगों की मौत हो चुकी है जिसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सारण जिले में हुई जहरीली शराब त्रासदी के मद्देनजर कहा,अगर कोई शराब का सेवन करता है, तो वह मर जाएगा।
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा की शराब नहीं पीनी चाहिए हमने बिहार में 2016 से शराब बंदी लागू कर रखी है मगर कुछ लोग है क्या करें, वह गलती कर रहे हैं पिछली बार भी शराब से हुई मौतों में मुआवजा की बात सामने आई थी लेकिन अब जो शराब पीयेगा वह मरेगा ही। इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
नीतीश कुमार ने कहा, मैंने अधिकारियों को कहा है कि गरीबों को न पकड़ें जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें. सीएम नीतीश ने कहा कि शराब बंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है कई लोगों ने शराब छोड़ दी है.