राजाजीपुरम का E – ब्लॉक चौराहे को कोमेडियन राजू श्रीवास्तव का नाम दिया गया

Update: 2022-12-14 12:21 GMT


मेयर सयुक्त भाटिया और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की मौजूदगी में कोमेडियन राजू श्रीवास्तव की श्रद्धांजलि सभा में मंगलवार को राजाजीपुरम के E-ब्लॉक का नाम 'राजू श्रीवास्तव चौक' रखकर उसका उद्घाटन किया गया।

मेयर सयुक्ता भाटिया ने कहा की राजू इस नाते से महान थे क्युकी किसी को रुलाना ज्यादा मुश्किल नहीं होता है। लेकिन उसे हसाना उस व्यक्ति के चेहरे पे मुस्कुराहट लाना एक पुण्य का काम है, और वे इसीलिए एक महान कलाकार थे। इसके साथ ही मेयर ने स्टैन्ड अप कॉमेडियन 'श्री राजू श्रीवास्तव' के फोटो को माला पहनाया और फूलों को अर्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।

मेयर ने कहा की राजाजीपुरम राजू का दूसरा घर था। यहाँ उनका ससुराल था और यहाँ पे उन्होंने सारी परफॉरमेंस भी की हैं। इस चौराहे को और भी सुंदर बनाया जाएगा ताकि लखनऊ वासियों के दिल में राजू श्रीवास्तव हमेशा जिंदा रहें।

श्रद्धांजलि समारोह में राजू श्रीवास्तव  के परिवार से उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव और उनके  रिश्तेदार  भी मौजूद रहे। साथ ही पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, कोमेडियन अनु अवस्थी समेत राजू श्रीवास्तव को  चाहने वाले भी मौजूद रहे।

Similar News