भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी झारखंड विधानसभा चुनाव में एक नई भूमिका में नजर आने वाले हैं। 'कैप्टन कूल' को निर्वाचन आयोग ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। वह झारखंड के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की जागरूकता के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। आयोग उनकी तस्वीर का उपयोग स्वीप कार्यक्रमों में करेगा। धोनी मतदाताओं से वोट डालने की अपील करते भी नजर आएंगे।
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने इस बात की जानकारी दी है। रवि कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान एमएस धोनी के फोटो और वीडियो का इस्तेमाल स्वीप प्रोग्राम के तहत आयोग की ओर से किया जाएगा। धोनी के मतदाताओं से चुनाव में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की अपील से मतदान प्रतिशत में वृद्धि की उम्मीद है।