स्वच्छता के पहले चरण में शहीद रामप्रसाद यादव उपवन की हुई साफ़ सफाई

Update: 2023-09-08 07:56 GMT

अयोध्या- साइकिल यात्री अभिषेक सावंत रामानुगामी ने अयोध्या में स्वच्छता अभियान मुहीम की शुरुवात कर दी है| स्वच्छ भारत मिशन में अयोध्या को प्रथम स्थान पर लाने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे है| स्वच्छता अभियान के तहत 7 सितम्बर प्रातः 7 बजे शहीद राम प्रसाद यादव बटरफ्लाई गार्डन के साफ़ सफाई अभियान के नेतृत्व किया| पुरातन छात्र सभा के अध्यक्ष ओम प्रकश सिंह, पूर्व प्रदेश महासचिव भारतीय युवा कांग्रेस शरद शुक्ल, अयोध्या की टूर गाइड साक्षी उपाध्याय ने साफ़ सफाई में सहभागिता निभाई| बटरफ्लाई गार्डन साईकिल से पहुंचे अभिषेक सावंत ने कहा कि स्वच्छ दिखने की शुरुवात सहादतगंज से इसलिए की गयी क्यूंकि देश विदेश से श्रद्धालु और पर्यटक अयोध्या दर्शन के लिए आते है| ऐसे में लखनऊ गोरखपुर नेशनल मार्ग को जोड़ता हाईवे शहर का द्वार है| अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा उपवन का सौन्द्रीयकरण शुरू किया था लेकिन समयावधि ख़त्म होने के बाद से उपवन उपेक्षित रहा|

टूर गाइड साक्षी उपाध्याय कहती है कि उपवन में एक सेल्फी पॉइंट है जोकि अयोध्या में आने वाले पर्यटकों को काफी लुभाता है लेकिन स्वच्छता न होने से पर्यटकों को उपवन लाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था ऐसे में अभिषेक सावंत द्वारा चलाये जा रहे अभियान से जुड़कर स्वच्छता में एक और कदम बढ़ाने का प्रयास किया है|




 

साइकिल से पहुंचे ओम प्रकाश सिंह का कहना है कि अयोध्या के नागरिक होने के नाते उपवन की जिम्मेदारी अब उनकी भी है| अगले वृहस्पतिवार को वह सुबह उपवन की साफ़ सफाई और पौध रोपित करने के लिए जायेंगे| स्वछता के पहले चरण में साफ़ सफाई हुई, दूसरे चरण में उपवन में लगे पौधों की देखभाल और नए पौधे लगाने का कार्य करेंगे| शरद शुक्ल कहते है कि सामाजिक कार्यों की भूमिका में अयोध्या के सभी पार्कों की साफ़ सफाई उनके द्वारा की जाती रही है लेकिन जिम्मेदार अफसरों को भी ऐसे उपवन की साफ़ सफाई के लिए जिम्मेदारी लेनी होगी जोकि पर्यटन से जुड़ा है|

जनजागरण अभियान से जोड़ेंगे स्वछता

अभिषेक सावंत स्वच्छ अयोध्या-स्वस्थ अयोध्या को जनजागरण से जोड़ने की मुहीम तेज कर रहे है| सावंत कहते है कि आम जनमानस से जुड़ने के लिए वह अब साईकिल से सभी वार्डों में जाकर पार्षद प्रतिनिधि और स्थानीय जनता से स्वछता में बरती जा रही उदासीनता के कारण जानेगे| सावंत का मानना है स्वछता के प्रति उदासीनता समाज की जटिल उदासीनता है लेकिन जनजागरण अभियान के माध्यम से इस समस्या से मुक्त भी हुआ जा सकता है| 




 


Similar News