हनुमानगढ़ जिले में भी गोकशी को लेकर तनाव हो गया है जिसके कारण कर्फ्यू लगाना पड़ा है
राजस्थान में लगातार तनाव बढ़ता चला जा रहा है। उदयपुर की घटना के बाद हनुमानगढ़ जिले में भी गोकशी को लेकर तनाव हो गया है जिसके कारण कर्फ्यू लगाना पड़ा है और साथ ही साथ इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
वहीं इस मामले में धरना दे रहे ग्रामीणों के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया गया है और करीब 50 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
हिंदू संगठन राजस्थान की गहलोत सरकार से नाराज चल रहे हैं । अभी उदयपुर मसले पर राजस्थान की सरकार लीपापोती करती नजर आ रही थी कि अब एक नया बखेड़ा उसके सामने खड़ा हो गया है।
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
जिले के चिड़ियागांधी गांव में 21 जुलाई से तनाव का माहौल है।
गांव के लोगों का आरोप है कि ईद के मौके पर यहां लोगों ने गोकशी की थी जिसे कारण तनाव बढ़ गया है ।
आरोप-प्रत्यारोप के बीच गहलोत सरकार इस मसले को जल्द से जल्द सुलझा लेना चाहती है जिससे कि इसकी आंग पूरे राजस्थान में न लगे। ।
प्रशासन ने जिले के दो गांवो चिड़ियागांधी और गांधीबाड़ी में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके साथ ही अफवाहों को बढ़ने से रोकने के लिए भी प्रशासन ने इंटरनेट सेवा प्रतिबंधित कर दी है।