झारखंड में विधानसभा चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण रहा

Update: 2019-12-01 12:13 GMT

झारखंड में नक्सली हिंसा के बीच चुनाव कराने की केंद्र सरकार की तैयारी एक बहुत बड़ा प्रशासनिक कदम था पर लोगों के उत्साह ने सरकार के योजना पर मुहर लगा दी।झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में नक्सलियों के गढ़ में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर वोटिंग की और 13 विधानसभा सीटों पर करीब 65 फ़ीसदी वोट पड़े।

जहां जहां मतदान केंद्र बने हुए थे लोग वहां बड़ी संख्या में सुबह से ही कतार लगाकर वोट डालने के लिए खड़े थे इन लोगों में महिलाओं की संख्या काफी थी।पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और 18 19 साल के युवा मतदान कर भारत के भविष्य में अपनी भागीदारी करने के लिए उत्साहित हैं।

लोकतंत्र में हिंसा के लिए कहीं जगह नहीं है और झारखंड में 13 विधानसभा क्षेत्र में किया गया मतदान इस बात को पुख्ता करता है कि देश का युवा नहीं चाहता है कि भारत विकास के रास्ते से भटके इस कारण को भारी संख्या में मतदान में शामिल हुआ।

Similar News