इराक में हिंसा के बीच वहां के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

Update: 2019-12-01 12:32 GMT

इराक में लगातार सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शन चल रहे हैं और प्रधानमंत्री अधेल महदी के खिलाफ जन आंदोलन जैसा बन गया है।प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि मेहंदी सरकार पूरी तरह से हट जाए वह सत्ता में भ्रष्ट नेताओं के रहने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लेकर बगदाद में अक्टूबर से आंदोलन कर रहे हैं।

शुरू में सिर्फ बगदाद तक सीमित रहने वाले इस आंदोलन में अब पूरा देश शामिल हो चुका है और यह आंदोलन हिंसक रूप भी अख्तियार कर चुका है।पूरे विवाद में अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोग घायल हैं।

इराक किसी तरह से सद्दाम हुसैन के साए से निकलने का प्रयास कर रहा है और उसके सामने आईएसआईएस की चुनौती भी है पर वहां की जनता चाहती है कि इराकी सरकार भ्रष्टाचारियों को अपने पास से दूर करें और एक साफ-सुथरी स्वच्छ लोकतांत्रिक सरकार का गठन हो।

विरोध प्रदर्शनों के चलते शिया धर्मगुरु अयातुल्लाह अली अल सिस्तानी ने अपील की जिस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अपना इस्तीफा सौंप देंगे पर इसके बावजूद भी प्रदर्शनकारी माने नहीं और अभी भी प्रदर्शन पूरी व्यवस्था में बदलाव को लेकर खड़ा हुआ है।

Similar News