जनगणना 2021 के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षकों के पहले बैच का प्रशिक्षण शुरू

Update: 2019-10-16 06:18 GMT


भारत की 16वीं जनगणना सन 2021 में होगी इससे पहले 15वीं जनगणना 2011 में हुई थी। 2021 में होने वाली जनगणना के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षकों के पहले बैच के प्रशिक्षण की शुरुआत के साथ ही इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन आरजीआई श्री संजय ने किया। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय सांख्यिकीय प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी ग्रेटर नोएडा में होगा तथा 14 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक चलेगा। जनगणना के लिए 100 राष्ट्रीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण होगा। इनका प्रशिक्षण अक्टूबर के तीसरे से पांचवे सप्ताह तक एसएसटीए ग्रेटर नोएडा और आईएसटीएम नई दिल्ली में होगा ।

गौरतलब है कि जनगणना 2021 के लिए अट्ठारह सौ प्रमुख प्रशिक्षक तैयार किए जाएंगे जो फील्ड प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे । इन सब का प्रशिक्षण देशभर के 20 एपीआई में नवंबर- दिसंबर 2019 के मध्य आयोजित होगा जिसके बाद वह फील्ड प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे ।

फील्ड प्रशिक्षकों और पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण जिला स्तर पर जनवरी-फरवरी 2020 में आयोजित किया जाएगा तो वही उप जिला स्तर पर लगभग 30 लाख गणनाकारों और उनके पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा । प्रशिक्षण के शुरुआत में भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त श्री विवेक जोशी प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे ।

अर्चना त्रिपाठी

Similar News