विश्व प्रवासी पक्षी दिवस मनाया गया

Update: 2019-10-13 17:48 GMT

Arun Kumar: Bachpan Express

12 अक्टूबर को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसका उद्देश्य है विश्व समुदाय को प्रवासी पक्षियों के बारे में जागरूकता प्रदान की जाये साथ ही इनके स्वभाव , आवास तथा इन्हे प्रभावित करने वाले कारको से लोगों को अवगत कराया जाये और इनके संरक्षण के लिए वैश्विक समुदाय को एकजुट किया जाए |

वर्तमान में जलवायु परिवर्तन के कारण इन पक्षियों का प्रवास घटता जा रहा है साथ ही प्रदुषण के कारण इन पक्षियों की संख्या दिन प्रति दिन घटती जा रही है, और जल स्त्रोत जो इनका मुख्य आवास स्थल है उसमें घुले माइक्रो प्लाष्टिक जो इन्हे सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है|

इससे इन्हे बचाने का उपाय ढूढ़ा जाये| इसी समस्या को ध्यान रखते हुए इस वर्ष इस दिवस की थीम "पक्षियों की रक्षा करो प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान करो" रखा गया है |
भारत भी साइबेरियन क्रेन और ग्रेटर फ्लेमिंगो जैसे प्रमुख प्रवासी पक्षियों का आवास स्थल है जो भारत की जैवविविधता का हिस्सा हैं जिनका संरक्षण बेहद आवश्यक है |

Similar News