पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने जताई नाराजगी कहीं ये बात-

Update: 2019-10-16 06:51 GMT

Priyanka Pandey:
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कोलकाता दुर्गा पूजा महोत्सव में मैं खुद को अपमानित महसूस किया हूँ ।इस अपमान से मैं इतना आहत हुआ हूँ कि लगातार तीन दिन सदमे में था।धनखड़ जी इस कार्यक्रम की बैठक व्यवस्था से संतुष्ट नहीं थे।

सूत्रों के अनुसार उन्होंने राज्यपाल धनखड़ जी को इस कार्यक्रम में मंच पर सबसे किनारे की सीट दी थी,जिस वजह से उन्हें कार्यक्रमों को देखने में अत्यंत असुविधाए हुई।उन्होंने कार्यक्रम ठीक प्रकार से नहीं देखा । वे बहुत दुखी थे ।

राज्यपाल धनखड़ जी ने कहा कि यह मेरा अपमान नहीं अपितु पूरे बंगाल का अपमान है ।इस अपमान से आहत होकर मैं 3 दिन सदमे में था ।मैं वहां 4 घंटे से बैठा था ।मुझे पूरी तरह से निराश कर दिया गया ।

राज्यपाल के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस वरिष्ठ नेता तापस राय ने पलटवार करते हुए कहा कि धनखड़ जी इस बात पर एक सप्ताह बाद भी टिप्पणी किए जा रहे हैं ,ऐसी बयानबाजी बस प्रचार के लिए ही कर रहे हैं ।इस कार्यक्रम के अंतर्गत वाणिज्यो दूतावासों के सदस्य,मंत्रिमंडल के सदस्य और अन्य लोग भी उपस्थित थे ।

Similar News