सड़क दुर्घटना में एक और छात्र की मौत परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम
लखनऊ और आसपास रफ्तार का कहर जारी है इसी क्रम में काकोरी में एक तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने स्कूल जा रहे छात्र को रौद डाला।जो हटा गांव के मजरा नील...
लखनऊ और आसपास रफ्तार का कहर जारी है इसी क्रम में काकोरी में एक तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने स्कूल जा रहे छात्र को रौद डाला।जो हटा गांव के मजरा नील...
लखनऊ और आसपास रफ्तार का कहर जारी है इसी क्रम में काकोरी में एक तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने स्कूल जा रहे छात्र को रौद डाला।जो हटा गांव के मजरा नील खेड़ा निवासी किसान पप्पू रावत ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनका 12 साल का पुत्र अनुराग एकाएक इस दुनिया से चला जाएगा।
अनुराग सुबह-सुबह साइकिल से स्कूल जा रहा था इस बीच माल्टा रोड पर एक अनियंत्रित टैंकर ने उसे पीछे से मार दिया।घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने टैंकर चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया इसके बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह किसी भी तरह से मानने को तैयार नहीं थे|
जब जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को ₹5000000 मुआवजा देने की बात कही पर अभी तक निश्चित नहीं हो पाया कि मुआवजा मिलेगा कि नहीं मिलेगा कुछ देर बाद जब अन्य प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे और लोगों का आश्वासन दिया कि कार्रवाई की जाएगी तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।