सड़क दुर्घटना में एक और छात्र की मौत परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम

  • whatsapp
  • Telegram
सड़क दुर्घटना में एक और छात्र की मौत परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम

लखनऊ और आसपास रफ्तार का कहर जारी है इसी क्रम में काकोरी में एक तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने स्कूल जा रहे छात्र को रौद डाला।जो हटा गांव के मजरा नील खेड़ा निवासी किसान पप्पू रावत ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनका 12 साल का पुत्र अनुराग एकाएक इस दुनिया से चला जाएगा।

अनुराग सुबह-सुबह साइकिल से स्कूल जा रहा था इस बीच माल्टा रोड पर एक अनियंत्रित टैंकर ने उसे पीछे से मार दिया।घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने टैंकर चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया इसके बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह किसी भी तरह से मानने को तैयार नहीं थे|

जब जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को ₹5000000 मुआवजा देने की बात कही पर अभी तक निश्चित नहीं हो पाया कि मुआवजा मिलेगा कि नहीं मिलेगा कुछ देर बाद जब अन्य प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे और लोगों का आश्वासन दिया कि कार्रवाई की जाएगी तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।

Next Story
Share it