अरब देशों में पाकिस्तान की फजीहत को निपटाने आए जनरल बाजवा

  • whatsapp
  • Telegram
अरब देशों में पाकिस्तान की फजीहत को निपटाने आए जनरल बाजवा


पाकिस्तान की आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा मिशन इंपॉसिबल पर निकले हैं जिसमें उन्हें सऊदी अरबिया में जाकर पाकिस्तान के रिश्ते सुधारने के लिए अभियान पर लगाया गया है|

पर क्या जनरल बाजवा अपने अभियान में सफल होंगे इस को लेकर पाकिस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में तरह-तरह की चर्चा है| कई लोग कहते हैं कि पाकिस्तान का भारत के प्रति दुराग्रह जैसे-जैसे बढ़ता चला जा रहा है वैसे-वैसे दुनिया उसके बारे में ज्यादा जानती चली जा रही है|

जब से भारत में धारा 370 हटाया है तब से पाकिस्तान युद्ध की धमकियां दे रहा है और अब तो उसने हद कर दी पाकिस्तान को भीख देने वाला सऊदीअरबिया उसको ही पाकिस्तान आंखें दिखाने लगा |जिसका परिणाम यह हुआ कि सऊदी अरब ने पाकिस्तान से अपने कर्ज मांगने शुरू कर दिए|

सऊदी अरब के कर्ज देने के लिए पाकिस्तान को अपने भरोसेमंद मित्र की तरफ देखना पड़ा और कहीं से किसी तरह कर्ज को चुकाने के लिए कर्ज लेकर व्यवस्था की जिसके कारण उसकी अर्थव्यवस्था और चौपट होती चली जा रही है| पाकिस्तान के प्रति सऊदी अरब का रवैया यह एकाएक नहीं बदला है पाकिस्तान ने जब से विश्व में मुसलमानों और इस्लाम का अगुआ बनने की कोशिश की है तब से वह मुश्किल में पढ़ता चला जा रहा है |

इसी क्रम में उसने नए उभरते इस्लामी देश टर्की के साथ मिलकर अपने नए हमराह मलेशिया को इस्लाम के नाम पर एकजुट करने का प्रयास किया और सऊदी अरेबिया के पैरलल एक दूसरी धुरी खड़ा करने का प्रयास किया जो सऊदी को नागवार गुजरा इसके अलावा पाकिस्तान की ईरान से बढ़ती दोस्ती भी सऊदी को नागवार गुजरी|

इस तरह से पाकिस्तान का एक भरोसेमंद साथी न सिर्फ जाता रहा बल्कि अब उसको बचाने के लिए पाकिस्तान को हर संभव प्रयास करना पड़ेगा

Next Story
Share it