लखनऊ में एशिया के सबसे बड़े डिफेन्स एक्सपो का उद्घाटन

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
लखनऊ में एशिया के सबसे बड़े डिफेन्स  एक्सपो का उद्घाटन

एशिया की सबसे बड़ी डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में भारत को मजबूती से खड़ा करना उनका सपना है और आने वाले समय में कम से कम $5000000000 का रक्षा उत्पादों का एक्सपोर्ट भारत के द्वारा किए जाने का संकल्प है।

इसमें 40 से ज्यादा देशों के रक्षा विशेषज्ञ 1000 से ज्यादा कंपनियां और उद्यमियों की मौजूदगी यह दिखाती है कि भारत रक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा ना सिर्फ खरीदार है बल्कि आने वाले समय में रक्षा उत्पादों का बहुत बड़ा बाजार भी होगा।प्रधानमंत्री ने रक्षा के क्षेत्र में सिर्फ सरकारी कंपनियों के अलावा निजी क्षेत्र की कंपनियों का भी आवाहन किया है कि वह भी आए और भारत के रक्षा कवच को आगे बढ़ाएं।

पिछले कुछ दिनों से भारत में रक्षा के क्षेत्र में निजी कंपनियां भी आगे आई हैं और उन्होंने एक से एक पर योजनाओं को संचालित किया है भारत सरकार आशा कर रही है कि इस तरह से रक्षा के क्षेत्र में ना सिर्फ प्रयोग होंगे बल्कि नवाचार भी होगा और भारत सरकार इन प्रयोगों का फायदा उठाकर दुश्मनों को पूरा मुंह तोड़ जवाब देने का प्रयास करेंगे।

इस डिफेंस एक्सपो के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की मानें तो कम से कम पचास हजार करो कि निवेश की संभावनाएं जताई जा रही हैं जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्र सरकार के रक्षा एक्सपो के उत्तर प्रदेश में करवाने को लेकर खुश हैं|

वहीं उन्होंने बताया कि किस तरह से तमाम आधारभूत संरचनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है जिससे यहां रोजगार के क्षेत्र में काफी फायदा होगा और जो भी कंपनी रक्षा उत्पादों के लिए जमीन की मांग करेगी उसे तुरंत उपलब्ध कराया जाएगा।

Next Story
Share it