राजधानी दिल्ली में ऑड इवन की शुरुआत आज से..

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
राजधानी दिल्ली में ऑड इवन की शुरुआत आज से..

.... बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए राजधानी नई दिल्ली में सोमवार सेodd even योजना लागू हो रही है निजी कारों के लिए 4 से 15 नवंबर तक लागू हो रही इस योजना के तहत 4,6,8 ,12 और 14 तारीख को इवन नंबर की कारें चलेंगी यानी जिन कारों के नंबर के अंत की संख्या जीरो दो चार छह और आठ है वहीं पर 5,7,9 ,11,13 और 15 नवंबर को उन कारों को सड़क पर उतारने की इजाजत होगी जिनके नंबर की आखिरी संख्या 1 3 5 7 और और 9 है ।

यह नियम सोमवार से शनिवार तक सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक लागू होगा रविवार को इस नियम में छूट दी जाएगी वही महिला चालकों वाली कारों को छोड़कर अन्य किसी तरह की कार को छूट नहीं है इस नियम का उल्लंघन करने पर ₹4000 का जुर्माना लगेगा हालांकि पहले दिन इस नियम को तोड़ने वालों को समझा कर छोड़ दिया जाएगा फिर भी अगर कोई नहीं मानता है तो स्थित मैं उस व्यक्ति के लिए चालान काटा जाएगा और इवेंट योजना कमर्शियल कार हो जैसे ओला उबर पर लागू नहीं होगी वहीं पर दोपहिया वाहन चालकों को भी इस नियम में छूट दी जाएगी दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों और दूसरे राज्यों से आने वाली कारों पर भी ऑड इवन योजना लागू होगी ।

सरकार के दिशा-निर्देश पर ऑड इवन योजना के दौरान डीटीसी ने 2000 सीएनजी बसों को किराए पर लिया है सड़कों पर 5000 वालंटियर तैनात होंगे ।विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को मिलाकर कुल 400 टीमें लगाई जाएंगी । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आॅड इवनसे महिलाओं को छूट मिलेगी ।महिलाएं वाहनों पर अपने साथ दो बच्चे को ले जा सकेंगी, लेकिन उन बच्चों की उम्र 12 साल तक होनी चाहिए ।

Next Story
Share it