अवध यूनिवर्सिटी फ़ैजाबाद में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

  • whatsapp
  • Telegram
अवध यूनिवर्सिटी फ़ैजाबाद में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

आज

मीडिया में रोजगार की असीम संभावनाएं है। उतनी किसी अन्य क्षेत्र में नहीं

है। मीडिया में भविष्य बनाने के लिये आइए डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध

विश्वविद्यालय, अयोध्या के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा संचालित

स्नातक स्तर पर बी0वॉक एवं परास्नातक एम0ए0 (एम0सी0जे0) में प्रवेश हेतु

आवेदन करें। स्नातक स्तर पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून 2020 है।

परास्नातक में आवेदन की अंतिम तारीख 28 जून, 2020 है। शीघ्र ही आवेदन

कीजिये। सभी पाठ्यक्रमों का अध्यापन विभाग के अनुभवी शिक्षकों एवं

विशषज्ञों द्वारा किया जा रहा है। प्रिंट मीडिया में प्रशिक्षण प्राप्त

करने हेतु आधुनिक तकनीक से युक्त मीडिया लैब है जिसके माध्यम से छात्रों

द्वारा ई- मासिक पत्रिका 'अवध अभिव्यक्ति' निकाली जा रही है। न्यूज़ चैनल

में काम करने के लिए विभाग द्वारा अवध-वाणी नाम से यू ट्यूब चैनल चलाया जा

रहा है। पाठ्यक्रम को पूरा करने के उपरांत अखबार एवं न्यूज चैनल के अलावा

न्यूज वेब पोर्टल, जनसम्पर्क, विज्ञापन एवं अध्यापन में भी विद्यार्थी अपना

करियर बना सकते है।अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की साइट

rmlauentrance.in पर देखा जा सकता है।

Next Story
Share it