अयोध्या मामला: चर्चा से तनाव पैदा न करे, समाचार चैनलों को (NBSA) की एडवाइजरी

  • whatsapp
  • Telegram
अयोध्या मामला: चर्चा से तनाव पैदा न करे, समाचार चैनलों को (NBSA) की एडवाइजरी
X


ज्योति जायसवाल-
अयोध्या मामले पर टीवी, समाचार चैनलों में हो रहे चर्चा को ध्यान में रखते हुए न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडस अथाॅरिटी (NBSA)ने 'एहतियात ' बरतने की सलाह दी है।

( NBSA) ने इस संबंध में बुधवार को सभी टीवी समाचार चैनलों को एडवाइजरी जारी की है।
'भड़काऊ बहस' से बचने की सलाह राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में 'भड़काऊ बहस' से बचने को कहा गया है।

'इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाने से पहले ऐसी कोई ब्रॉडकास्टिंग नहीं होनी चाहिए जिसमें मौजूदा कार्यवाही को लेकर किसी तरह की अटकलें जारी हों। दो पन्नों की एडवाइजरी में यह बात कही गयी है,

(NBSA) समाचार चैनलों की एक संस्था है।इसने बाबरी मस्जिद तोडे जाने की फुटेज का इस्तेमाल भी नहीं करने की सलाह दी है।

Next Story
Share it