CBSE: 3.14 लाख छात्र-छात्राओं की फीस भरेगी दिल्ली सरकार, अब हर बच्चे की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाएगी दिल्ली सरकार

  • whatsapp
  • Telegram
CBSE: 3.14 लाख छात्र-छात्राओं की फीस भरेगी दिल्ली सरकार, अब हर बच्चे की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाएगी दिल्ली सरकार
X


अराधना मौर्या

दिल्ली में 10वीं और 12वीं कक्षा के करीब 3.14 लाख छात्रों का सीबीएसई परीक्षा शुल्क अब दिल्ली सरकार देगी। शिक्षा विभाग के इससे जुड़े एक प्रस्ताव को बुधवार को दिल्ली कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। यह सुविधा दिल्ली सरकार के स्कूलों के साथ अनुदान प्राप्त और पत्राचार विद्यालय के विद्यार्थियों को मिलेगी। इसके लिए सरकार को हर साल 57 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे । अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा सीबीएसई और तीसरी से 8वीं, 9वीं और 11वीं की मिड टर्म और वार्षिक परीक्षा शिक्षा निदेशालय कराता है। दिल्ली सरकार की योजना के तहत गृह परीक्षा का पूरा खर्च शिक्षा निदेशालय करता है। इससे अभिभावकों पर बोझ नहीं पड़ता। सीबीएसई परीक्षा के लिए बच्चों को शुल्क देना पड़ता है। यह शुल्क अब दिल्लीसरकार देगी।

Next Story
Share it