IRCTC की शेयर बाजार में पहले दिन ही हुआ मुनाफा , 101 प्रतिशत बढ़कर हुई लिस्टिंग
महिमा गुप्ताभारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड( IRCTC) ने शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की है l आज IRCTC का शेयर इशू प्राइस से 101 % बढ़कर...
Bachpan Creations | Updated on:14 Oct 2019 6:03 PM IST
X
महिमा गुप्ताभारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड( IRCTC) ने शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की है l आज IRCTC का शेयर इशू प्राइस से 101 % बढ़कर...
महिमा गुप्ता
भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड( IRCTC) ने शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की है l आज IRCTC का शेयर इशू प्राइस से 101 % बढ़कर लिस्टिंग हुआ. इसका इशू प्राइस 320 रुपये तय किया गया था. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) पर आईआरसीटीसी का शेयर इशू प्राइस से 101.25 % उछलकर 644 रुपये पर लिस्टिंग हुई|
वहीं , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शुरुआती कारोबार में यह 95.62 % बढ़कर 626 रुपये पर रहा 1आईआरसीटीसी भारतीय रेल में खानपान सेवाओं के साथ-साथ ऑनलाइन रेल टिकट बुक कराने की सुविधा उपलब्ध कराती है. इसके साथ ही टूरिज्म के क्षेत्र में भी आईआरसीटी काम कर रही |
Next Story