दिल्ली के पंजाबी बाग में की गयी महिला से बैग छीनने की कोशिश

  • whatsapp
  • Telegram
दिल्ली के पंजाबी बाग में की गयी महिला से बैग छीनने की कोशिश
X


दर्शिका पांडेय
पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग में बदमाशों ने महिला से बैग छीनने की कोशिश की जिस दौरान महिला घायल हो गयी |पीड़ित महिला शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे घर से झंडेवाला मंदिर जाने की ओर निकली थी |जब वो मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची तभी पीछे से बाइक सवार तीन लड़के आये ,उन्होंने महिला का पर्स खींचा,लेकिन वह पर्स महिला के हाँथ में ही फंस गया |

Next Story
Share it