बहरीन सरकार ने माफ़ की २५० भारतीय कैदियों की सजा

  • whatsapp
  • Telegram
बहरीन सरकार ने माफ़ की २५० भारतीय कैदियों की सजा

बहरीन की सरकार ने मोदी की यात्रा के दौरान सदभाव प्रदर्शित करते हुए 250 भारतीय कैदियों की सजा रविवार को माफ कर दी। बहरीन सरकार ने किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा के दौरान सम्बन्धो को सुधारने की दिशा में बड़ी पहल करते हुए न सिर्फ २५० कैदियों की सजा माफ़ की बल्कि उन्हें छोड़ने का भी रास्ता साफ़ हो गया |

Next Story
Share it