बंधक बनाए गए पांच भारतीयों की रिहाई....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बंधक बनाए गए पांच भारतीयों की रिहाई....

Aarti: बीते रविवार को म्यानमार में कलादान सड़क परियोजना में काम कर रहे पांच भारतीय नागरिकों को अराकान आर्मी द्वारा बंधक बना लिया गया था| भारत सरकार ने इस मामले में जल्दबाजी दिखाते हुए कहा कि उसके सही समय पर किए गए हस्तक्षेप से म्यांमार के रखाइन प्रांत में एक विद्रोही समूह द्वारा बंधक बनाए गए भारतीयों और एक सांसद समेत परिवार के पांच नागरिकों को छुड़ाया जा सका है|

गृह मंत्रालय ने कहा कि म्यानमार के एक सांसद दो स्थानीय ट्रांसपोर्टर और दो समुद्री नौका परिचालकों के साथ पांच भारतीयों को अराकान आर्मी ने रविवार को बंधक बना लिया था| इसके लिए उन्होंने सही समय पर हस्तक्षेप किया और वह छुड़ाए जा सके वही हिरासत में रहे एक भारतीय नागरिक की मौत भी हो गई है |

मृतक के शव को पहले यंगून और उसके बाद भारत भेज दिया जाएगा | बताते चलें कि अराकान आर्मी एक विद्रोही समूह है जिसे यूनाइटेड लीग ऑफ़ अराकान कि सशस्त्र इकाई के रूप में स्थापित किया गया है ।

Next Story
Share it