बांग्लादेश बन सकता है नया विश्वकप चैंपियन , बारिश ने डाला खलल

  • whatsapp
  • Telegram
बांग्लादेश बन सकता है नया विश्वकप चैंपियन , बारिश ने डाला खलल
X

भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे युवा विश्व कप में बांग्ला देश नया चैंपियन बन सकता है क्योंकि अगर बारिश के कारण खेल रुका तो डक वर्थ लुईस फार्मूला के आधार पर बांग्ला देश भारत से आगे चल रहा है |

बांग्लादेश की टीम नयी है पर उसने भारत की मंबूत टीम को १७७ रनों के स्कोर पर रोक दिया | एक समय बांग्लादेश के टीम छ विकेट पर सिर्फ १०२ बनाकर संघर्ष कर रही थी उसी समय उसके कप्तान ने जो अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है उन्होंने मोर्चा संभाल और अभी तक टिके हुए है |

जो भी चैंपियन बने खेल भावना को आगे बढ़ाना चाहिय बांग्लादेश के चैंपियन बनने से वहा क्रिकेट को लेकर जनून और बढ़ जाएगा जो क्रिकेट के लिए फायदेमंद साबित होगा |

Next Story
Share it