बैंक घोटाले पर बोली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण!
अंकिता सिंह-केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुंबई स्थित बीजेपी कार्यालय में मीडिया से रुबरु हुई।वित्त मंत्री ने पंजाब ऐण्ड महाराष्ट्र...
अंकिता सिंह-केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुंबई स्थित बीजेपी कार्यालय में मीडिया से रुबरु हुई।वित्त मंत्री ने पंजाब ऐण्ड महाराष्ट्र...
अंकिता सिंह-
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुंबई स्थित बीजेपी कार्यालय में मीडिया से रुबरु हुई।वित्त मंत्री ने पंजाब ऐण्ड महाराष्ट्र को-ओपरेटिव बैंक (पीएमसी) घोटाले पर बड़ा बयान दिया। उन्होने कहा कि बैंक का प्रकरण रिसर्व बैंक ऑफ़ इंडिया देखता है और सरकार से इस घोटाले का कोई लेना देना नही है। यह बयान देने से पहले निर्मला सीतारमण ने कार्यालय के बाहर बैंक के जमाकर्ताओं से भी मुलाकात की।
आपको बता दें, पीएमसी में 4,355 करोड़ के घोटाले की खबर सामने आई थी। PMC 11,600करोड़ से अधिक जमा के साथ यह भारत के 10 सरकारी बैंकों में से एक है। बैंक की हालिया स्थिति को देखते हुए उस पर कई तरह के प्रतिबंध लागे गए हैं।जिसकी वजह से जमाकर्ताओं को पैसे निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
पंजाब ऐण्ड महाराष्ट्र को-ओपरेटिव बैंक के जमाकर्ताओं नें बुधवार को भी हाई कोर्ट के सामने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए गुनेहगार के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग की।मिली खबर के मुताबिक बैंक के पूर्व अध्यक्ष और एचडीआईएल के दो निदेशक 14अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में रहेंगे।