बेरोजगारों के लिए नई उम्मीद उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में लगेंगे रोजगार मेले

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बेरोजगारों के लिए नई उम्मीद उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में लगेंगे रोजगार मेले

प्रियंका पांडेय संवाददाता बचपन एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा ।इसके अनुसार प्रदेश में सेवा योजना कार्यालय द्वारा निजी क्षेत्र में बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे ।इस रोजगार मेले में बड़ी कंपनियां आएंगी और युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरियां देंगी ।इस मेले का आयोजन 31 अगस्त से 4 सितंबर 2019 तक किया जाएगा। निम्न जिलों में लगेंगे रोजगार मेले- लखीमपुर, गाजियाबाद, लखनऊ, ललितपुर, एटा, खीरी, महाराजगंज, प्रतापगढ़,जौनपुर, अयोध्या, अलीगढ़, हरदोई,सोनभद्र,चंदौली, उन्नाव, बाराबंकी, मऊ,कानपुर देहात, संत रविदास नगर, श्रावस्ती, रामपुर, कानपुर, बुलंदशहर, प्रयागराज, आगरा, बदायूं, आजमगढ़, सहारनपुर, बलरामपुर, रायबरेली, झांसी, बरेली, मुरादाबाद, वाराणसी, मेरठ रोजगार पाने वाले की शैक्षणिक योग्यता सभी मूल प्रमाण पत्र भी साथ ले जाना होगा। तभी वह इस रोजगार मेले में भाग ले सकेंगे। हर जिले के डीएम ने रोजगार मेले के लिए जगह का चयन किया है । वास्तव में यह सराहनीय पहल है।

Next Story
Share it