Home > Political > भगवान भी शासन करेंगे फिर भी बेरोजगारों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी : सीएम प्रमोद सावंत
भगवान भी शासन करेंगे फिर भी बेरोजगारों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी : सीएम प्रमोद सावंत
सुरेश चंद्र: Bachpan Express पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि यदि भगवान भी राज्य में शासन के लिए आ जाए तो भी वह प्रत्येक...
Bachpan Creations | Updated on:20 Oct 2019 9:03 AM IST
X
सुरेश चंद्र: Bachpan Express पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि यदि भगवान भी राज्य में शासन के लिए आ जाए तो भी वह प्रत्येक...
सुरेश चंद्र: Bachpan Express
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि यदि भगवान भी राज्य में शासन के लिए आ जाए तो भी वह प्रत्येक नागरिक को सरकारी क्षेत्र में नौकरी नहीं दे सकेंगे।
उन्होंने यह राज्य द्वारा आयोजित रोजगार मेले के उद्घाटन में कहा कि सरकार पांच से छह हजार लोगों को सरकारी नौकरी विभागों में रख सकती है ।
कहा यदि कल भगवान आ जाएं और राज्य में शासन करें तो भी वह लोगों को 100% सरकारी नौकरी नहीं दे पाएंगे ।मुख्यमंत्री ने कहा मेरे पास कई लोग सरकारी नौकरी के लिए आते हैं। परंतु हर नागरिक को सरकारी क्षेत्र में समायोजित करना असंभव है।
Next Story