भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीता एंटीगा टेस्ट

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ  जीता एंटीगा टेस्ट

भारत ने एंटीगा टेस्ट में वेस्टइंडीज को 318 रनों से हरा दिया।वेस्टइंडीज एक समय 50 रन पर 9 विकेट गिर चुका था और वेस्टइंडीज की पूरी टीम 100 रन पर आउट हो गई विदेशी धरती पर भारत की यह सबसे बड़ी जीत है।भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 419 रन का लक्ष्य दिया था और वेस्टइंडीज की पूरी टीम 100 रन पर आउट हो गई भारत की तरफ से रहाणे ने 81 और 102 रनों की शानदार पारी खेली जिसके कारण भारत एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा।भारत ने एकतरफा मैच में विदेशी धरती पर वेस्टइंडीज की टीम को 100 रन पर समेटकर शानदार जीत हासिल की। भारत की जीत के हीरो रहे अजिंक्य रहाणे और नए खिलाड़ी हनुमा विहारी जिन्होंने 93 रन की पारी खेली।विराट कोहली की कप्तानी में भारत विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने का भी रिकॉर्ड बना दिया उन्होंने सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।विराट की इसलिए भी तारीफ करनी होगी कि फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा को बाहर बिठाकर उनकी जगह हनुमा विहारी को खिलाया और हनुमा विहारी ने अपने चयन को सही साबित करते हुए 93 रन की शानदार पारी खेली और मैच में निर्णायक भूमिका अदा की।

Next Story
Share it