भारत-वेस्टइंडीज के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला मैच आज

  • whatsapp
  • Telegram
भारत-वेस्टइंडीज के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला मैच आज
X

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला जब वेस्टइंडीज में खेला जाएगा तो भारतीय टीम पहली बार नंबर वाली जर्सी पहनकर उतरेगी।इंडिका के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की विकेट तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है अब देखना यह है कि विराट कोहली टीम में चार तेज गेंदबाज या पांच तेज गेंदबाज के साथ मैच में उतरते हैं भारतीय टीम का चयन विराट के लिए एक मुश्किल समस्या है। भारत में अच्छे प्लेयर ओं की लगातार बढ़ती संख्या ने एक सुखद संयोग दे दिया है कि चयन के लिए बहुत सारे नाम कप्तान के पास होते हैं।ओपनिंग कौन करेगा यह भी देखने वाली बात है मयंक अग्रवाल का नाम तो पक्का लग रहा है इसके अलावा राहुल भी विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज से पर हनुमा विहारी भी एक नाम है जिस पर विचार किया जा सकता है। विकेटकीपर बल्लेबाज में भी ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा के बीच मुकाबला बना रहेगा रिद्धिमान साहा काफी लंबे अरसे बाद वापस आ रहे हैं ऋषभ पंत को वनडे और T20 में काफी मौका मिला पर वह अपनी जगह पुख्ता नहीं कर पाए हैं देखना है कि इस बार वह अगर मौका मिलता है तो उसको भुला पाते हैं कि नहीं।

Next Story
Share it