हरमनप्रीत कौर बनीं 100 टी -20 अंतराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर

  • whatsapp
  • Telegram
हरमनप्रीत कौर बनीं 100 टी -20 अंतराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर
X

: सृष्टि पांडेय बचपन एक्सप्रेस
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर एम एस धोनी और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ भारत की पहली क्रिकेटर बन गईं हैं .यह उपलब्धि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छठे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मिली . हरमनप्रीत ऐसा करने वाली भारत की पहली क्रिकेटर तो बन ही गयी साथ ही 100 या उससे अधिक अतंरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाली दुनिया की 10वीं खिलाड़ी भी बन गयी हैं .
हरमनप्रीत कौर से पहले इस सूची में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स और उनके साथ ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी , वेस्ट इंडीज की डेंड्रा डॉटिन , पाकिस्तान की सना मीर , इंग्लैंड के जेनी गन , अनीशा मोहम्मद वेस्ट इंडीज, , अलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया, और पाकिस्तान की बिस्माह माहरूफ और वेस्ट इंडीज की स्टेफानी टेलर ने 100-100 मैच खेले हैं. बता दें की पुरुष क्रिकेट टीम में सबसे ज्यादा टी-20 खेलने वाले एम एस धोनी ने 98 और रोहित शर्मा ने 98 मैच खेले है और हरमनप्रीत ने इन्हे भी पीछे छोड़ दिया.

Next Story
Share it