भारतीय जनता पार्टी के याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
भारतीय जनता पार्टी के याचिका  पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट


भारत के सुप्रीम कोर्ट ने यह तय किया है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा दी गई याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा।
दो जजो की बैंच भारतीय जनता पार्टी की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगी।
वहीं मध्यप्रदेश में यह सियासी ड्रामा लगातार एक के बाद एक नए करवट बदल रहा है और मुकाबला कमल और कमल के बीच है|

इस मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी का कमल हावी होता है क्या कांग्रेस पार्टी का कमलनाथ जीतेगा यह तो आने वाला समय बताएगा।
पेटीशनर ने कहा कि उसे सुप्रीम कोर्ट का रुख इसलिए करना पड़ा क्योंकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और विधानसभा के स्पीकर ने मर्यादा का पालन नहीं किया है|

जिसके कारण सरकार फ्लोर टेस्ट कराने से बच रही है। लोकतंत्र में उसी की सरकार हो सकती है जिसका बहुमत है और अगर कमलनाथ सरकार का बहुमत है तो उसे फ्लोर पर साबित करें और अपनी सरकार चलाएं।
कांग्रेस पार्टी से ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाहर चले जाने के बाद और अब भारतीय जनता पार्टी द्वारा उनके राज्य सभा के नामांकन के लिए पूरा जोर लगाने के बाद कांग्रेसका मध्यप्रदेश में गढ़ गिरने ही वाला है अब इसको बचाने का जिम्मा दो बूढ़े कंधों पर है जिन्होंने अपने निजी स्वार्थ के लिए पार्टी की बलि चढ़ा दी।

Next Story
Share it