जनगणना भवन का हुआ शिलान्यास

  • whatsapp
  • Telegram
जनगणना भवन का हुआ शिलान्यास
X


अर्चना त्रिपाठी
आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा जनगणना भवन का शिलान्यास किया गया । गृह सचिव श्री अजय कुमार भल्ला ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया तथा कहा जगह की कमी व कार्य के दायित्वों के बढ़ने के कारण भवन के रूप में एक जगह पर बैठने की व्यवस्था की जा रही है । शिलान्यास के मौके पर बोलते हुए श्री अमित शाह जी ने कहा की यह जनगणना भारत की 16वीं तथा आजाद भारत की आठवीं जनगणना है। इस जनगणना में 16 भाषाओं में जानकारी दी जा सकती है । श्री शाह ने यह भी कहा कि दुनिया के 2.4% भूभाग पर 17.4% आबादी है जो बताती है कि हमें कितना परिश्रम करना है । अपने संबोधन के अंत में माननीय गृह मंत्री जी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से गंभीरता और बारीकी से जन भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए जनगणना कार्य को संपन्न करने की सलाह दी ।

Next Story
Share it