बिहार में शराब के बाद अब गुटखा ,पान मसाला पर लगा बैन

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बिहार में शराब के बाद अब गुटखा ,पान मसाला पर लगा बैन

प्रियंका पांडेय संवाददाता बचपन एक्सप्रेस
बिहार की नीतीश सरकार ने शराबबंदी के बाद अब पान मसाला पर भी 1 साल के लिए बैन लगा दिया है ।बिहार में शराबबंदी के लागू करने के बाद प्रदेश के लोगों के सही जीवनशैली और स्वस्थ जीवन जीने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है ।सूत्रों के अनुसार विभिन्न ब्रांड के पान मसाला बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इनकी सूची -रजनीगंधा पान मसाला, राज निवास पान मसाला, सुप्रीम पान पराग पान मसाला, पान पराग पान मसाला, बहार पान मसाला, बाहुबली पान मसाला, राजश्री पान मसाला, रौनक पान मसाला, सिग्नेचर पान मसाला, कमला पसंद पान मसाला, मधु पान मसाला शामिल हैं. पिछले कुछ समय पहले राज्य सरकार को इस बात की शिकायत मिल रही थी कि बिहार में जो पान मसाला बेची जा रही है ,उसमें मैग्रीशियम कार्बोनेट की मात्रा पाई गई है । 20 ब्रांड के पान मसाला के नमूनों की जांच करने के बाद इस बात को सही पाया कि पान मसाला में मैग्रीशियम कार्बोनेट होते हैं, जिसकी वजह से हृदय रोग और अन्य गंभीर किस्म की बीमारियां होती हैं ।इस वजह से बिहार सरकार ने यह फैसला लिया।

Next Story
Share it