लाइफस्टाइल: फ्लोरल ड्रेस है ट्रेंडिंग,बॉलीवुड ऐक्ट्रेसेस भी कर रहीं इसे फॉलो
अंकिता सिंहफ्लोरल प्रिंट का अपना अलग ही स्टाइल है।बारिश के मौसम में खुद को एक नया लुक देने के लिए अलग-अलग स्टाइल के कपडे ट्रेंड में आ जातें है। ऐसे...


X
अंकिता सिंहफ्लोरल प्रिंट का अपना अलग ही स्टाइल है।बारिश के मौसम में खुद को एक नया लुक देने के लिए अलग-अलग स्टाइल के कपडे ट्रेंड में आ जातें है। ऐसे...
अंकिता सिंह
फ्लोरल प्रिंट का अपना अलग ही स्टाइल है।बारिश के मौसम में खुद को एक नया लुक देने के लिए अलग-अलग स्टाइल के कपडे ट्रेंड में आ जातें है। ऐसे में फ्लोरल प्रिंट आप के लिए काफी खूबसूरत और फैशनेबल फील कराने में हैल्प करेगा। बाज़ार में भी हर जगह फ्लोरल प्रिंट वाले ड्रेस को देखा जा सकता है।
खासकर फ्लोरल प्रिंट की मिडी स्कर्ट का क्रेज ज्यादा देखा जा रहा है, और यही वजह है कि बॉलीवुड की दीवा स्वरा भाष्कर ,आलिया भट्ट और श्राद्ध कपूर भी इस लुक में आए दिन नज़र आ रही हैं।
मार्केट में आपको बड़े और छोटे दोनो ही प्रिंट की ड्रेसेज आसानी से मिल जाएंगी,और आप अपने पसंद की ड्रेस को अपना बना सकेंगे। यह स्कर्ट टॉप या शर्ट के साथ आपके लुक को और भी ऐटरेक्टिव बना देगा साथ ही कूल गर्लिश लुक भी देगा ।
Next Story