24वें बुसान फिल्म समारोह में ‘फेस ऑफ एशिया’ पुरस्कार से भूमि पेडनेकर को किया सम्मानित ...

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
24वें बुसान फिल्म समारोह में ‘फेस ऑफ एशिया’ पुरस्कार से भूमि पेडनेकर को किया सम्मानित ...


राजश्री - Bachpan Express
3 अक्टूबर से चल रहे बुसान अंतर्राष्ट्रीय समारोह एशिया के सबसे महत्वपूर्ण फिल्म समारोहों में से एक है, यह 12 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। बता दे की इस बार यहां बॉलीवुड की फिल्ममेकर एकता कपूर नजर आयी। इनके अलावा बॉलीवुड ऐक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन भी इस समारोह में शामिल हुईं। खास बात तो ये है कि एकता कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' के अपनी पूरी कास्ट के साथ इस फेस्टिवल में पहुंची।

https://twitter.com/filmfare/status/1180524297250435073

24वें बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भूमि पेडनेकर को ‘फेस ऑफ एशिया’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।भूमि पेडनेकर यह पुरस्कार कोरिया की एक प्रमुख फिल्म और फैशन पत्रिका ने दिया है। भूमि ने इस मौके पर कहा, "मैं बेहद कृतज्ञ और भावुक हूं कि मेरे काम को बुसान में दर्शकों और आलोचकों ने सराहा। यह मेरा पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मान है, मुझे इस पर बहुत गर्व है। मैं ऐसी फिल्मों में अभिनय करने की इच्छा रखती हूं, जिसमें दर्शकों को बताने के लिए महत्वपूर्ण चीजें हों।"साथ ही बता दे की अलंकृता श्रीवास्तव ने फिल्म की कहानी लिखने के साथ-साथ निर्देशन भी किया है। फिल्म का निर्माण शोभा और एकता कपूर ने किया है।

Next Story
Share it