दिल्ली चुनाव में शुरुआती दौर में आप को बढ़त भाजपा भी पीछे पीछे

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
दिल्ली चुनाव में शुरुआती दौर में आप को बढ़त भाजपा भी पीछे पीछे

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शुरुआती बढ़त बनाकर रखी है वह जहां 48 सीटों पर आगे है वहीं भारतीय जनता पार्टी भी पिछली बार से 19 सीटों का फायदा करते हुए 22 सीटों पर आगे है कांग्रेसका कहीं भी खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है।

हालांकि पिछले चुनावों से आम आदमी पार्टी ने सभी का सूपड़ा साफ कर दिया था और 67 सीटों के साथ उन्होंने दिल्ली विधानसभा में एक तरह से एकतरफा सरकार बना दी थी और इस बार लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी अपनी पिछली स्थिति से थोड़ा ऊपर की तरफ जाएगी और अगर भारतीय जनता पार्टी 20 से ज्यादा सीटें पा जाती है तो उसके लिए अरविंद केजरीवाल को चैलेंज करना ज्यादा आसान हो जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में शाहीन बाघ और सीएम उन्होंने ज्यादा मजबूती से सेंध लगाई है और अगर इन मुद्दों को देखें तो अरविंद केजरीवाल ने मुद्दों के आधार पर बढ़त बनाए हुए हैं ।मतदाताओं का ध्रुवीकरण कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी को नुकसान पहुंचा रहा है और कहीं फायदा भी दे रहा है कांग्रेसका ना लड़ पाना या बुरी तरह से पराजित होना भी भारतीय जनता पार्टी के सीटों में कमी का कारण हो सकता है।

Next Story
Share it